टेंपो व बाइक की टक्कर में दो युवक जख्मी

एनएच-77 के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ पर प्रखंड मुख्यालय बाजार के समीप एक माल वाहक टेंपो व बाइक के बीच टक्कर में बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 8:53 PM

रून्नीसैदपुर. एनएच-77 के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ पर प्रखंड मुख्यालय बाजार के समीप एक माल वाहक टेंपो व बाइक के बीच टक्कर में बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गये. जख्मी युवक की पहचान रून्नीसैदपुर उत्तरी पंचायत निवासी संतोष साह के पुत्र विकास कुमार एवं अजय महतो के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी के परिजनों ने दोनों जख्मी युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रून्नीसैदपुर में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है