विवाद को लेकर मारपीट में दो महिला जख्मी, भर्ती

थाना क्षेत्र के केशोपुर पूरा गांव में गुरुवार को आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में दो महिला जख्मी हो गयी.

By VINAY PANDEY | January 2, 2026 6:30 PM

पुपरी. थाना क्षेत्र के केशोपुर पूरा गांव में गुरुवार को आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में दो महिला जख्मी हो गयी. जख्मी स्थानीय निवासी रामवृक्ष राय की पत्नी सुजन देवी व राजा राम यादव की पत्नी पिंकी देवी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. पूर्व के मामले का फरार वारंटी गिरफ्तार पुपरी. स्थानीय थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिंगियाही गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के सिंगियाही गांव निवासी धरखन राय के पुत्र नरेश राय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति पर न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था. विशेष वाहन चेकिंग, पांच हजार का चालान कटा फोटो-2 बाइक सवार की जांच करते पुलिसकर्मी. चोरौत. स्थानीय थाना पुलिस ने चोरौत-भिट्ठामोड़ एनएच 227 पथ में शुक्रवार को नेहाल गैस गोदाम के पास विशेष वाहन जांच अभियान चलाया. थानाध्यक्ष मोनी कुमारी ने बताया कि आज अपर थानाध्यक्ष विक्की कुमार एवं एसआइ रामायण कुमार के नेतृत्व में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने, मादक पदार्थों व अवैध शराब के परिवहन पर अंकुश लगाने, अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया है. वाहन जांच अभियान के दौरान मुख्य सड़क पर गुजरने वाले बाइक व चारपहिया वाहनों की बारीकी से जांच की गयी. नियम का उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की गयी. विधिसम्मत कागजात नहीं पाये जाने वाले वाहनों से पांच हजार का चालान काटा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है