एक ही रात में चार घरों से दो लाख नकद व आभूषण गायब

श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र की रोहुआ पंचायत के बहुआरा गांव में सोमवार की रात्रि चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया.

By VINAY PANDEY | November 18, 2025 6:19 PM

डुमरी कटसरी. श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र की रोहुआ पंचायत के बहुआरा गांव में सोमवार की रात्रि चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने बैजू महतो, राजू महतो, विकास महतो और विश्वनाथ (शिवनाथ) महतो के घरों को निशाना बनाते हुए नकद एवं कीमती आभूषणों की चोरी कर ली.

पीड़ित परिवारों के अनुसार, चारों घरों से कुल लगभग दो लाख रुपये नकद और जेवरात चोरी किए गए. लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में गहरी चिंता और भय व्याप्त है.

गांव की मुखिया मुन्नी देवी एवं उनके पुत्र प्रतिनिधि चंद्रशेखर यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. चार घरों में एक साथ चोरी होने से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व भी रोहुआ गांव के वार्ड 2 निवासी देवेंद्र कुमार के घर से मोटर चोरी हुई थी. लगातार हो रही चोरी से ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न उठा रहे हैं और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है