Sitamarhi : सड़क पर दो फुट जलजमाव से दिक्कत

प्रखंड क्षेत्र के सिराही पंचायत अंतर्गत रामपुर गंगौली गांव स्थित नव-स्वीकृत उच्च विद्यालय परिसर में पूर्व से प्राथमिक सह मध्य विद्यालय संचालित है.

By DIGVIJAY SINGH | September 20, 2025 10:35 PM

— स्कूली बच्चों समेत आम राहगीरों को हो रही भारी परेशानी रीगा. प्रखंड क्षेत्र के सिराही पंचायत अंतर्गत रामपुर गंगौली गांव स्थित नव-स्वीकृत उच्च विद्यालय परिसर में पूर्व से प्राथमिक सह मध्य विद्यालय संचालित है. छात्र-छात्राओं की संख्या लगभग एक हजार है. गांव समेत आसपास के गांव के बच्चे भी यहां पढ़ने आते हैं. विद्यालय के रास्ते में कुसमारी-बसंतपट्टी पथ में रामपुर गंगौली गांव के बीचो-बीच जलजमाव के कारण हमेशा करीब दो फुट पानी पार करके बच्चे विद्यालय आते-जाते हैं. बरसात के दिनों में पानी अधिक हो जाने के कारण छोटे-छोटे बच्चों को अभिभावक विद्यालय आने से रोकते हैं. अन्य आवागमन करने वाले राहगीरो को भी काफी परेशानी होती है. ग्रामीण धीरज कुमार, रजनीश गुप्ता, शशि शेखर गुप्ता आदि पे बताया कि बगल में नाली है, लेकिन सड़क से नाली में पानी गिरने का रास्ता सिर्फ दस मीटर बन जाए, तो कठिनाई खत्म हो जाएगी. जलजमाव से नाली की दूरी दस मीटर से भी कम होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है