बथनाहा में आर्म्स के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

जिले की बथनाहा थाने की पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान शनिवार को थाना के सामने एनएच 104 से आर्म्स के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

By VINAY PANDEY | November 16, 2025 6:31 PM

सीतामढ़ी/बथनाहा. जिले की बथनाहा थाने की पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान शनिवार को थाना के सामने एनएच 104 से आर्म्स के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार बदमाशों की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के मदनपट्टी गांव निवासी शंकर राय के पुत्र केशव कुमार एवं अरविंद राय के पुत्र गौतम कुमार के रुप में की गयी है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस एवं अपाचे बाइक(बीआर 30एएच 2051) बरामद किया गया. थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने इसकी पुष्टि की है. आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है