अगलगी में दो मवेशी की झुलसकर मौत, तीन जख्मी

भिट्ठा थाना क्षेत्र के कोरियाही गांव में शुक्रवार की रात एक व्यक्ति के मवेशी घर में अचानक आग लग गयी.

By VINAY PANDEY | November 15, 2025 6:15 PM

सुरसंड. भिट्ठा थाना क्षेत्र के कोरियाही गांव में शुक्रवार की रात एक व्यक्ति के मवेशी घर में अचानक आग लग गयी. अगलगी की घटना वार्ड संख्या सात निवासी पैक्स अध्यक्ष मदन मोहन झा के चदरानुमा मवेशी घर में हुई. जिसमें घर में बंधी दो मवेशी (जर्सी गाय) की मौत झुलसने से हो गयी. जबकि तीन मवेशी (जर्सी गाय) झुलसकर जख्मी हो गयी. वहीं, उक्त घर में रखा ट्रैक्टर का दो टायर भी जलकर राख हो गया. अगलगी की इस घटना में गृहस्वामी ने करीब ढाई लाख की संपत्ति जलकर राख होने का अनुमान लगाया है. गृहस्वामी मदन मोहन झा ने बताया कि रात के करीब 9:30 बजे खाना खाने के बाद जब वे सोने जा रहे थे, तब उन्हें मवेशी घर में आग लगने की भनक लगी. उन्होंने जान की परवाह किए बगैर घर में घुसकर आंशिक रूप से झुलसे तीन मवेशी को घर से निकाल दिया. जबकि दो मवेशी की मौत झुलसकर हो चुकी थी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. उन्होंने बताया कि उक्त मवेशी घर में न तो बिजली लगी हुई है और न ही अलाव जलाया गया था. घटना को लेकर अग्निपीड़ित ने सीओ व भिट्ठा थाना को आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है