नेपाल में दो बसों की ट्रक से टक्कर, 33 यात्री जख्मी, आठ की हालत गंभीर

नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत चितवन के जंगल में एक ईंट लदे ट्रक से दो बसों की टक्कर में 33 यात्री जख्मी हो गए.

By VINAY PANDEY | October 31, 2025 8:51 PM

बैरगनिया/रौतहट (नेपाल). नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत चितवन के जंगल में एक ईंट लदे ट्रक से दो बसों की टक्कर में 33 यात्री जख्मी हो गए. जख्मी यात्रियों में आठ की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी जख्मी यात्रियों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. रौतहट डीएसपी सह पुलिस प्रवक्ता राजू कार्की ने बताया कि गुरुवार रात्रि 2:00 बजे को एक ईंट लदे ट्रक (ना 6 ख 813) साइड में पार्किंग करते समय दुर्गा भगवती नगरपालिका से खुलकर गौर के रास्ते डाल्फिन नामक यात्री बस(बा.प्र.0300 ख 0123) कांठमांडू जाते समय तेज गति के कारण संतुलन खोने से ट्रक से टकरा गयी. इसी बीच जनकपुर से काठमांडू की तरफ जाती हुई रुद्राक्ष नामक यात्री बस(. ख. 0300 ख 3902) भी आ भिड़ी. जिसमें सवार 33 यात्री जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल रौतहट प्रहरी कार्यालय को सूचना दी. पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी लोगों को बाहर निकाल कर नजदीक के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. इस संबंध में रौतहट पुलिस द्वारा धनुषा जिले के शहीद नगरपालिका वार्ड नंबर 4 निवासी कृष्ण मंडल(43 वर्ष) नामक बस चालक को हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है