मैवी बाजार पर चाकू से हमला कर दो भाइयों किया लहूलुहान
सहियारा थाना अंतर्गत पुरनहिया गांव निवासी लालमोहन झा के दो पुत्रों क्रमश: आदित्य झा व रमित झा को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
बथनाहा. थाना अंतर्गत मैवी बाजार के समीप गुरुवार को आपसी विवाद को लेकर रीगा थाना क्षेत्र के पासुआ गांव निवासी संजय राय के पुत्र शुभम राय द्वारा सहियारा थाना अंतर्गत पुरनहिया गांव निवासी लालमोहन झा के दो पुत्रों क्रमश: आदित्य झा व रमित झा को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस घटना के बाद मैवी बाजार पर अफरातफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार, किसी बात को लेकर पोसुआ गांव निवासी शुभम राय ने रमित झा को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. रमित ने जख्मी होने के बाद अपने बड़े भाई आदित्य झा को कॉल करके इसकी जानकारी दी. छोटे भाई को चाकू लगने की घटना सूचना मिलते ही आदित्य मौके पर पहुंचा और बाइक से उतरने की कोशिश कर ही रहा था, तो इसी दौरान शुभम राय ने आदित्य झा पर भी चाकू से वार करने लगा. इस दौरान दोनों भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी भाइयों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में दोनों भाइयों का इलाज चल रहा है. बता दें कि मैवी बाजार बथनाहा व सहियारा थाना क्षेत्र की सीमा है. पास में ही पुरनहिया गांव है, जबकि मैवी बाजार से कुछ ही दूरी पर रीगा थाना अंतर्गत पोसुआ गांव भी है. स्थानीय लोगों ने मैवी बाजार पर पुलिस पिकेट की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
