Sitamarhi : 69 बोतल नेपाली व अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मद्य निषेध विभाग की टीम ने चोरौत थाना क्षेत्र के डुमरवाना मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान 69 बोतल शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By DIGVIJAY SINGH | September 19, 2025 10:25 PM

पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने चोरौत थाना क्षेत्र के डुमरवाना मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान 69 बोतल शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान दरभंगा जिला अंतर्गत सिंघवारा थाना क्षेत्र के पंचसला निवासी योगेश्वर सहनी के पुत्र छोटू कुमार एवं गणेश सहनी के पुत्र मुकेश कुमार के रुप में हुई है. इनके पास से 62 बोतल नेपाली एवं सात बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त की गयी है. इस संबंध में दारोगा मणिकांत कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है