सीतामढ़ी जंक्शन समेत 31 स्टेशनों पर बहाल होंगे टिकट बुकिंग सेवक
सीतामढ़ी जंक्शन, बैरगनिया, जनकपुर रोड समेत समस्तीपुर रेल मंडल के अधीन कुल 31 रेलवे स्टेशनों के आसपास अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए स्टेशन जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक की नियुक्ति होगी.
सीतामढ़ी. यात्री सुविधा के लिहाज से रेलवे की ओर से अच्छी खबर है. सीतामढ़ी जंक्शन, बैरगनिया, जनकपुर रोड समेत समस्तीपुर रेल मंडल के अधीन कुल 31 रेलवे स्टेशनों के आसपास अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए स्टेशन जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक की नियुक्ति होगी. इस पहल से यात्रियों को टिकट की सुविधा सहज मिलेगी तथा स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा. एजेंट यात्रियों को अनारक्षित टिकट उपलब्ध कराएंगे. पूर्व-मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग ने एजेंट की प्रतिनियुक्ति को लेकर प्रस्ताव आमंत्रित किया है. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, एजेंटों को टिकट जारी करने के एवज में निर्धारित दर से कमीशन दिया जायेगा. प्रति टिकट उन्हें दो रुपये कमीशन प्राप्त होगा. इस बहाली के इच्छुक युवाओं से 26 दिसंबर 2025 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है. आवेदन रजिस्टर्ड डाक, कुरियर, जेनरल डाक या हाथों हाथ कार्यालय में जमा कराया जा सकता है. बताया गया है कि अंतिम तिथि के बाद जमा होने वाले किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जायेगा. एजेंट के साथ तीन साल का एग्रीमेंट किया जायेगा. — इन स्टेशनों के आसपास होगी प्रतिनियुक्ति सीतामढ़ी, बैरगनिया, जनकपुर रोड, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, लहेरिया सराय, रक्सौल, बाबूधाम मोतिहारी, सहरसा, जयनगर, बेतिया, मधुबनी, नरकटियागंज, मधेपुरा, सुपौल, झंझारपुर, रुसेरा घाट, सिमरी बख्तियारपुर, चकिया, सुगौली, बगहा, हरिनगर, बनमनखी, सकरी, पूर्णिया कोर्ट, मुरलीगंज, हसनपुर रोड, मोतीपुर, ललित ग्राम तथा खुदीराम बोस पूसा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
