शराब के नशे में हंगामा करते तीन युवक गिरफ्तार

संध्या गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को थानांतर्गत बनौली चौक के समीप से शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया.

By VINAY PANDEY | October 18, 2025 7:08 PM

सुरसंड. संध्या गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को थानांतर्गत बनौली चौक के समीप से शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये युवक की पहचान थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी सुरेश सदा के पुत्र जितेंद्र कुमार, चंदेश्वर सदा के पुत्र लल्लू कुमार व उमेश सदा के पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता ने बताया कि डायल 112 पर प्रतिनियुक्त पुअनि जयराम तिवारी के नेतृत्व में गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 379 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई सुरसंड. बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए भिट्ठा पुलिस द्वारा थानांतर्गत विभिन्न गांव के चिन्हित 379 लोगों के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई की गयी है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अब तक 226 लोगों से बंध-पत्र भरवाया भरवाया जा चुका है. शेष बचे लोगों से भी यथाशीघ्र बंध-पत्र भरवा लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि गुंडा पंजी में दर्ज लोगों पर भी कानूनी शिकंजा कसा जायेगा. ताकि, विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो सके. साथ ही संदिग्ध लोगों पर भी पुलिस कड़ी नजर रख रही है. शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च सुरसंड. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने, भयमुक्त होकर मतदान करने व मतदाताओं में विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से शनिवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता के नेतृत्व में नगर पंचायत के अलावे प्रखंड क्षेत्र के चांदपट्टी, मझौरा व मलाही गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में एसएसबी के जवान व थाना के सभी पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है