बाजपट्टी व रून्नीसैदपुर में डूबने से एक बच्चे समेत तीन की मौत
जिले के अलग-अलग स्थानों पर स्नान करने, घाट बनाने व नदी में पैर फिसलने के दौरान एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई.
सीतामढ़ी. जिले के अलग-अलग स्थानों पर स्नान करने, घाट बनाने व नदी में पैर फिसलने के दौरान एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों को गहरे पानी में डूबता देखने के बाद भी उन्हें बचाया नही जा सका. तीनों घटनाओं से क्षेत्र में शोक का महौल है.
–तालाब में स्नान करने गया था चंदन
–पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबने से हुई मौत
रून्नीसैदपुर. विगत सोमवार की शाम लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के संध्या अर्घ्य के समय थाना क्षेत्र के टिकौली गांव में छठ घाट पर एक तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान स्व अमृत महतो के करीब 25 वर्षीय पुत्र जगन्नाथ महतो के रूप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार संध्या अर्घ्य संपन्न होने के समय युवक तालाब में स्नान करने गया था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. उसके परिजनों के द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से डूबे यूवक की खोज के लिये स्थानीय गोताखोर को तलाब के पानी में उतारा गया. जब तक स्थानीय गोताखोरों के द्वारा डूबे यूवक को ढ़ूंढ़कर तालाब के पानी से बाहर निकाला गया, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक के परिजनों के सहयोग से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रून्नीसैदपुर लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया. –छठ घाट बनाने के दौरान पानी में डूबने से युवक की मौतबैरगनिया. थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड के पश्चिमी छोर पर पूर्वी चंपारण को जोड़ने वाली लालबकेया नदी के आफिस घाट पर सोमवार को छठ घाट निर्माण के क्रम में गहरे पानी में डूब जाने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के गुआबारी गांव निवासी बिगु सिंह के पुत्र अमित कुमार सिंह(25 वर्ष) के रूप में की गई है. मृतक के नाना स्थानीय नप क्षेत्र के वार्ड नं- 3, अशोगी गांव निवासी रौदी सिंह ने बताया कि उसका नाती अमित उसके पास ही रहकर अशोगी गांव में मोबाइल की दुकान चलाता था. सोमवार को गांव के लड़कों के लालबकेया नदी पर छठ घाट बनाने चला गया. घाट सफाई के क्रम में गहरे पानी पैर फिसलने से डूबने लगा. घाट पर उपस्थित लोगों के शोर मचाने पर तैराक के वहां नहीं रहने के कारण उसे बाहर नहीं निकाला जा सका. एक घंटे बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकाल कर स्थानीय सीएचसी में लाया गया, जहां उपस्थित चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बैरगनिया थाना पुलिस की मदद से शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.। मृतक वर्तमान नप उपसभापति धीरज कचमार सिंह का चेचेरा भांजा था. मृतक के नानी व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. छठ पर्व का उत्सव गम में बदल गया. घटना की सूचना पर नप प्रतिनिधियों सहित सभापति सिंधु गुप्ता, भाजपा नेता राम अशीष राय, कांग्रेस प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कुमार पासवान व निवर्तमान विधायक मोतीलाल प्रसाद सहित अनेक लोगों ने घटना के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
