sitamarhi news : बाइक दुर्घटना में महिला समेत तीन जख्मी, तीन रेफर
जख्मी रायपुर निवासी मो अकबर की पत्नी नासीर प्रवीण, बिरौल निवासी मो चुलाई के पुत्र मो कैश व नया टोला निवासी सोगारथ महतो के पुत्र नरेंद्र कुमार को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया.
पुपरी. विभिन्न स्थानों पर हुए बाइक दुर्घटना में एक महिला समेत तीन व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी रायपुर निवासी मो अकबर की पत्नी नासीर प्रवीण, बिरौल निवासी मो चुलाई के पुत्र मो कैश व नया टोला निवासी सोगारथ महतो के पुत्र नरेंद्र कुमार को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जख्मी नासीर प्रवीण, मो कैश व नरेंद्र कुमार को चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया. दंपती को जख्मी किया, रुपया व जेवर छीनने का आरोप पुपरी. थाना क्षेत्र के गाढा़ गांव के तेली टोला निवासी रामप्रीत महतो के पुत्र विश्वनाथ महतो के फर्द बयान के आलोक में स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें स्थानीय गांव निवासी पाटीदार सुनीता देवी, राजा महतो, रूपा देवी, जितेंद्र महतो, गुनौर महतो, बबीता देवी, विवेक महतो समेत अन्य को नामजद आरोपी बनाया गया है. नामजद आरोपी पर लाठी, डंडा व राॅड आदि से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने, बचाव में आयी पत्नी को भी मारपीट कर जख्मी कर देने, घर से नगद 25 हजार रुपया जेवर आदि छीनकर ले जाने समेत आरोप लगाए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
