बाजपट्टी में पोखर में डूबने से तीन लड़कियों की मौत

थाना क्षेत्र के पचरा निमाही पंचायत के कंचनपुर गांव में बुधवार को पोखर में डूबने से तीन लड़कियों की मौत हो गयी.

By VINAY PANDEY | April 23, 2025 10:46 PM

बाजपट्टी(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के पचरा निमाही पंचायत के कंचनपुर गांव में बुधवार को पोखर में डूबने से तीन लड़कियों की मौत हो गयी. तीनों लड़कियां अन्य सहेलियों के साथ पोखर से मिट्टी लाने गयी थी. लड़कियों की डूबने से मौत की खबर से पूरे गांव में अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलने पर एसआइ पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. वहीं, पंचनामा तैयार कर तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. मृत लड़कियों में गांव के मिथुन राय की पुत्री सुधा कुमारी(9 वर्ष), रवींद्र राय की पुत्री नंदनी कुमारी(8 वर्ष) एवं उमा राय की पुत्री आरती कुमारी(13 वर्ष) के रूप में की गयी है. मृत लड़कियों के घरों में चीत्कार मचा है. सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक मुकेश कुमार यादव व जिला पार्षद देवेंद्र यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृत लड़कियों के परिवार जनों से मिलकर सांत्वना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है