बिहार में अब माफिया राज नहीं, विकास राज चलेगा : योगी आदित्यनाथ
परिहार विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी गायत्री देवी एवं सुरसंड विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी प्रो नागेंद्र राउत के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
परिहार(सीतामढ़ी). यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रखंड के कोइरिया पिपरा स्थित श्री बिजली सोनफी हाइस्कूल मैदान में परिहार विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी गायत्री देवी एवं सुरसंड विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी प्रो नागेंद्र राउत के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. योगी ने कहा कि बिहार की यह धरती माता सीता की जन्मभूमि है और अब यहां भी माफियाओं की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को बिजली, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं से जोड़ा है. योगी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जिन लोगों ने बिहार की अस्मिता और नौजवानों की पहचान के साथ खिलवाड़ किया, जनता अब उन्हें सबक सिखाने को तैयार है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में माफिया खत्म हो चुके हैं, अब बिहार की जनता भी तय कर चुकी है कि माफिया राज नहीं चलेगा, सिर्फ विकास राज चलेगा. सभा स्थल पर पहुंचे समर्थक बुलडोजर लेकर आए, जिससे माहौल में जोश और उत्साह देखने को मिला. इस मौके पर मंत्री मोतीलाल प्रसाद, पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, भाजपा नेता आशुतोष शंकर सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
