नपं की वार्ड पार्षद धनवंती देवी का निधन, शोक
नगर पंचायत वार्ड संख्या 10 की पार्षद धनवंती देवी (60 वर्ष) की मृत्यु बुधवार की शाम हृदय गति रुकने से हो गयी. परिजन ने बताया कि सुबह में उनकी तबियत अचानक बिगड़ने लगी.
सुरसंड. नगर पंचायत वार्ड संख्या 10 की पार्षद धनवंती देवी (60 वर्ष) की मृत्यु बुधवार की शाम हृदय गति रुकने से हो गयी. परिजन ने बताया कि सुबह में उनकी तबियत अचानक बिगड़ने लगी. इलाज के लिए चिकित्सक के यहां ले जाने के दौरान उनकी मौत रास्ते में ही हो गयी. गुरुवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार बाबा वाल्मीकेश्वर महादेव मंदिर के समीप स्थित श्मशान में कर दिया गया. मुखाग्नि छोटा पुत्र दीपक बारीक ने दी. उनके शवयात्रा में नपं अध्यक्ष पप्पू कुमार चौधरी, पूर्व नपं अध्यक्ष ओमप्रकाश उर्फ राजू झा के अलावा कुल 19 वार्डों के सभी वर्तमान व पूर्व पार्षद समेत करीब तीन सौ लोग शामिल हुए. वह अपने पीछे चार पुत्रों में क्रमशः अजय बारीक, विजय बारीक, संजय बारीक, दीपक बारीक व दो पुत्री के अलावा पौत्र-पौत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गयी है. 458 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार सुरसंड. संध्या गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने बुधवार को अलग-अलग स्थानों से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 458 बोतल देसी शराब व चार बाइक को जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि तीन तस्कर शराब लदी बाइक को छोड़ भाग निकला. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता ने बताया कि पुअनि हीरालाल पासवान के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के मलाही गांव के समीप ग्रामीण सड़क पर 18 बोतल शराब के साथ बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी रामश्रेष्ठ महतो के पुत्र सरोज महतो को गिरफ्तार किया गया. जबकि उन्हीं के नेतृत्व में नगर पंचायत अंतर्गत ख्वाजा नगर के समीप से 450 बोतल शराब लदी तीन बाइक को जब्त किया गया. वहीं, पुलिस गश्ती वाहन को देखते ही तीनों तस्कर शराब लदी बाइक को छोड़ भाग निकला. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब व एक बीआर 30इ 3886 नंबर की व तीन अनिबंधित समेत चारो बाइक को जब्त करते हुए गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
