Sitamarhi : चोरौत में नकाबपोश डकैतों ने 10.9 लाख की संपत्ति लूटी

थाना क्षेत्र के भंटाबारी गांव में शुक्रवार की रात नकाबपोश डकैतों ने गृहस्वामी को बंधक बनाकर सोने व चांदी के जेवरात, नगदी समेत करीब 10.9 लाख की संपत्ति लूट ली.

By DIGVIJAY SINGH | September 27, 2025 10:23 PM

चोरौत (सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के भंटाबारी गांव में शुक्रवार की रात नकाबपोश डकैतों ने गृहस्वामी को बंधक बनाकर सोने व चांदी के जेवरात, नगदी समेत करीब 10.9 लाख की संपत्ति लूट ली. घटना की सूचना मिलने पर शनिवार की सुबह स्थानीय थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. पीड़ित शिवजी ठाकुर ने बताया कि नकाबपोश डकैतों ने देर रात्रि में उनके भाई प्रेम ठाकुर के घर को भी निशाना बनाया. भाई इलाज के लिए पटना गये हैं. बताया गया घर पर जहां दोनों बुजुर्ग भाई रहते हैं. वहीं, घर के अन्य सदस्य रोजी रोजगार के लिए बाहर रहते हैं. घर पर शिवजी ठाकुर अकेले थे. घर घुसे नकाबपोश डकैतों ने उन्हें घर में बंद कर सभी घरों में रखें गोदरेज, आलमारी तोड़कर रखे सामान के साथ ही घर में रखे बक्सा को उठाकर सरेह में ले जाकर उसमें रखे कीमती सामान लूट कर भाग निकले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है