विधानसभा चुनाव के बाद डीलर की बहाली में रफ्तार, सदर अनुमंडल क्षेत्र में रिक्त है 161 पद

जिले में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की बहाली की रफ्तार विधानसभा चुनाव के बाद रफ्तार पकड़ेगी.

By VINAY PANDEY | October 30, 2025 7:22 PM

सीतामढ़ी. जिले में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की बहाली की रफ्तार विधानसभा चुनाव के बाद रफ्तार पकड़ेगी. एसडीओ के स्तर से डीलर के रिक्त पदों की रिपोर्ट व रोस्टर की प्रति जिला प्रशासन को सौंपी जा चुकी है. उसके आलोक में जबतक विज्ञापन निकाले जाने की प्रक्रिया शुरू होती, तब तक विस चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो गया. विभागीय जानकारी के अनुसार चुनाव प्रक्रिया खत्म होते ही डीलर की बहाली की प्रक्रिया में तेजी आ जाएगी.

— 1104 में 161 पद खाली

रिपोर्ट के अनुसार, सदर अनुमंडल क्षेत्र में डीलर के 1104 पदों में से 161 पद खाली है. रिक्त पदों में से 108 पदों पर गैर आरक्षित वर्ग की बहाली होगी, तो पिछड़े वर्गों की महिलाओं के लिए 16 सीटें आरक्षित है. 11 सीटों पर अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों की बहाली होगी. रोस्टर के अनुसार, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए 16 सीटें है. 38 गैर आरक्षित में महिलाओं को भी डीलर जन वितरण प्रणाली का विक्रेता बनने का मौका मिलेगा. आर्थिक रूप से कमजोर कोटि के छह, तो अनु. जनजाति के रिक्त सीटों में चार सीटों पर महिलाओं को बहाल होगी.

— किस प्रखंड में कितने डीलर का पद रिक्त

सदर अनुमंडल क्षेत्र के बैरगनिया प्रखंड में 12, सुप्पी में 10, मेजरगंज में पांच, सोनबरसा में 18, परिहार में 26, बथनाहा में 18, रीगा में 10, रून्नीसैदपुर में 30 व डुमरा 32 डीलर की बहाली होनी है. बताया गया है कि बैरगनिया प्रखंड के नंदवारा पंचायत के वार्ड तीन, बेलगंज के वार्ड सात, 10, 11 व 12, जमुआ के वार्ड सात, गोवाही गाछी, बिलारदे, मारपा कोठी, सतपुरवा, ताजिया टोल व जोड़ियाही में डीलर के रिक्त पदों पर बहाली होनी है. इसी तरह अन्य प्रखंड में रिक्त पद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है