Sitamarhi : सुपारी देकर करायी गयी है ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व अध्यक्ष की हत्या
ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व अध्यक्ष राम मनोहर कुमार उर्फ गणेश शर्मा की गोली मारकर हत्या मामले में देर रात डुमरा थाने में चचेरा भाई मनोज कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.
— शुक्रवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या को दिया था अंजाम — डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी स्व रामाकांत शर्मा के पुत्र थे मृतक राम मनोहर कुमार उर्फ गणेश शर्मा — मृतक के चचेरा भाई के आवेदन पर डुमरा थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी सीतामढ़ी. ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व अध्यक्ष राम मनोहर कुमार उर्फ गणेश शर्मा की गोली मारकर हत्या मामले में देर रात डुमरा थाने में चचेरा भाई मनोज कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें छह नामजद और अन्य अज्ञात बदमाशों को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में पूर्व के दुश्मनी को हत्या का कारण बताया गया है. मृतक गणेश शर्मा के चचेरे भाई ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि शुक्रवार की अहले सुबह वह अपने दरवाजे पर कुर्सी पर बैठे थे और उनका चचेरा भाई गणेश शर्मा अपनी कार धो रहा था. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे और सड़क किनारे बाइक खड़ी कर एक युवक गणेश के पास पहुंचकर अपनी कमर से पिस्टल निकालकर उसके कनपट्टी में सटाकर गोली मार दिया. जबतक वह कुछ समझ पाते, गोली मारने वाला युवक तेजी बाइक पर बैठकर भाग निकला. इसके बाद जख्मी हालत में उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. गणेश शर्मा के चचेरे भाई ने घटना कारण पूर्व के दुश्मनी होने का उल्लेख करते हुए बताया कि उसके चचेरा भाई के पार्टनर विनोद कुमार सिंह और गणेश को पूर्व के विवाद में 14 सितंबर को 7-8 बदमाशों ने गाढ़ा से मानिक चौक जाने के क्रम में घेरकर मारने का प्रयास किया गया था. इसमें ये लोग जब अपना लाइसेंसी पिस्टल निकाले तो सभी लोग भाग निकले. भागने के क्रम में एक व्यक्ति रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के अथरी निवासी रितेश कुमार उर्फ मुनमुन झा बाइक से गिर गया. इसे पकड़ कर गणेश और विनोद ने गाढ़ा पुलिस को सौंपकर मामले में प्राथमिकी दर्ज करा जेल भेजवाया था. उसी समय गाढ़ा निवासी शशिकपूर झा ने व्हाट्सएप कॉल कर धमकी दिया था कि तुमको किसी कीमत पर मरवा देंगे. इसकी चर्चा गणेश ने घर में आकर की थी. गणेश के भाई ने पूर्ण विश्वास जताते हुए हत्याकांड में आरोप लगाया है कि शशिकपूर झा, बाराडीह निवासी दीपक झा, डुमरा के गोसाईपुर निवासी चंदन मिश्रा, बेलसंड मधकौल निवासी चंदन मिश्रा, रितेश कुमार उर्फ मुनमुन झा और गाढ़ा के महराणा प्रताप सिंह ने षड्यंत्र कर अज्ञात बदमाशों को सुपारी देकर उसके चचेरे भाई की हत्या कर दी है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
