Sitamarhi : घटना के पीछे गैंगवार की जतायी जा रही आशंका, बाइक से उतार कर बदमाशों ने ललित को गोली मारी
थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप रून्नीसैदपुर-बेलसंड पथ पर अज्ञात बदमाशों के द्वारा गोली मारकर एक युवक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया.
By DIGVIJAY SINGH |
September 16, 2025 7:26 PM
–बाइक पर बैठा कर लाने के बाद सुनसान स्थान पर दिया घटना को अंजाम –घायल ललित को पूर्व से रहा हैं आपराधिक इतिहास
...
रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप रून्नीसैदपुर-बेलसंड पथ पर अज्ञात बदमाशों के द्वारा गोली मारकर एक युवक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जख्मी युवक की पहचान महिन्दवारा थाना क्षेत्र के बरहेत्ता गांव निवासी कुशेश्वर मंडल के करीब 35 वर्षीय पुत्र ललित मंडल के रूप में की गयी है. घटना मंगलवार की है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि तीन बाइक पर तीन-तीन युवक सवार होकर बेलसंड की ओर से आ रहे थे. उन्ही तीन में एक बाइक पर जख्मी ललित मंडल भी बैठा था. वह बाइक के बीच में बैठा था. रामपुर गांव के समीप सुनसान जगह पर आकर तीनो बाइक रुकी. जिस बाइक पर बीच में ललित मंडल बैठा था, उस बाइक पर सवार बदमाशों ने ललित को धक्का देकर बाइक से नीचे गिरा दिया. ललित के गिरते ही बदमाशों ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी. राहगीरों के अनुसार करीब पांच राउंड गोली चलने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद बदमाशों ने ललित को मृत समझकर उसे मुख्य सड़क के बगल में नीचे नाला में लूढ़का दिया और अपनी बाइक घूमा कर तीनों बाइक सवार बदमाश बेलसंड की ओर फरार हो गये. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास से लोग घटना स्थल पर पहुंचे. किसी ने पुलिस को घटना की सूचना मोबाइल फोन से दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में जख्मी ललित मंडल को इलाज के लिये रून्नीसैदपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी की स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया.
–दिनेश मंडल की हत्या से जोड़ी जा रही घटना की कड़ी
घटना को लेकर तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है. कुछ लोग इस घटना को गैंगवार का नतीजा मान रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इस घटना का तार बीते जून माह में बरहेत्ता गांव में दिनेश मंडल की हुई हत्या से जुड़ी कड़ी बता रहे हैं. कुछ लोग इसे पूर्व की रंजिश बता रहें हैं. हालांकि बताया जाता है कि ललित मंडल का भी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वह हत्याकांड जैसे कई संगीत मामलों में आरोपित रहा है. करीब डेढ़ दशक पूर्व 10 अक्टूबर 2013 की सुबह बिशनुपुर के मलंग चौक पर स्थित एक चाय दुकान पर महेशाफरकपुर की लड़कियां टोला निवासी फेंकू राय की हत्या अपराधियों ने उस वक्त कर दी थी, जब वह चाय दुकान पर चाय पी रहे थे. हत्या का आरोप उसे समय के कुख्यात नक्सली संजय पटेल के ऊपर लगा. फेंकू राय के भाई रंजीत राय के द्वारा इस संबंध में थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी, जिसमें नक्सली संजय पटेल व ललित मंडल समेत अन्य को भी आरोपित किया गया था. हालांकि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. अनुसंधान के बाद हीं स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है