सिटी ऑफ लंग्स के रूप में विकसित हुआ है सीता कुंज नगर उद्यान : मंत्री
बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने शुक्रवार को शहर स्थित सीता कुंज नगर उद्यान का उद्घाटन किया.
— वर्ष 2023 में नगर उद्यान का नगर निगम से पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को किया गया था हस्तांतरण सीतामढ़ी. बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने शुक्रवार को शहर स्थित सीता कुंज नगर उद्यान का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते कहा कि सीता कुंज नगर उद्यान को अब ””””””””सिटी ऑफ लंग्स”””””””” यानी शहर के फेफड़े के रूप में विकसित किया गया है. यह घनी आबादी वाले क्षेत्र में एकमात्र प्रमुख हरित क्षेत्र है, जहां प्रतिदिन लगभग एक हजार से अधिक लोग प्राकृतिक सौंदर्य और ताजी हवा का आनंद लेने आते हैं. यह स्थल न केवल पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में मददगार है, बल्कि सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा दे रहा है. इस परियोजना का उद्देश्य न केवल पर्यावरणीय सुधार है, बल्कि यह स्थानीय आजीविका, पर्यटन और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को भी बढ़ावा देगी. इसका मुख्य उद्देश्य ग्रीन और प्लास्टिक फ्री जोन बनाना है, ताकि एक स्वच्छ और हरित वातावरण बनाए रखा जा सके. मंत्री ने कहा कि सीता कुंज नगर उद्यान की जीर्ण-शीर्ण स्थिति को देखते हुए नगरवासियों के लगातार आग्रह पर वर्ष 2023 में इसका हस्तांतरण नगर निगम से पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को किया गया था. इसके बाद उद्यान के व्यापक विकास और सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया, जो आज अपने पूर्ण रूप में नागरिकों के सामने है. — 7.7 करोड़ की लगात से छह एकड़ क्षेत्र में फैला है पार्क इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर कुल 7 करोड़, 7 लाख, 22 हजार रुपये की लागत आयी है. 6 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैले इस उद्यान में अब मां सीता टेंपल गार्डेन एरिया, नयनाभिराम वाटर फॉल, मेडिटेशन जोन, ओपन जिम, हर्बल गार्डेन, वर्टिकल गार्डेन और आधुनिक चिल्ड्रेन प्ले एरिया जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. पुराने घने वृक्षों के बीच टहलने के लिए मार्ग और तालाब के घाट का निर्माण भी किया गया है. सीता कुंज नगर उद्यान के विकास से सीतामढ़ी को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर लाने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी. पुनौराधाम मंदिर के निर्माण कार्य के साथ-साथ इस उद्यान का विकास सीतामढ़ी को एक प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगा. यह परियोजना जनभागीदारी के माध्यम से शहर के समग्र विकास की दिशा में एक सार्थक कदम साबित होगी. डॉ कुमार ने कहा कि एनडीए का उद्देश्य सम्रग विकास है और यह विगत दो दशकों में बिहार के लोगों ने देखा है. इस मौके पर सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, विधायक डॉ मिथिलेश कुमार, गायत्री देवी़, पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता के अलावा वन प्रमंडल पदाधिकारी अमिता राज समेत अन्य गणमान्य लोग व अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
