sitamarhi : युवती ने किया अपहरण से इंकार, पुलिस को बताया विकास के साथ की हूं प्रेम विवाह
थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती का कार में बैठकर अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रेम प्रसंग के रूप में एक नया मोड़ ले रहा है.
–पिता पर पति व उनके परिजनों के खिलाफ साजिश रचने का आरोप
विगत तीन सितंबर को दिल्ली न्यायालय में दोनों ने कोर्ट मैरेज कर लिया. लड़की के अनुसार विकास रंजन या उसके परिजनों या किसी अन्य ने कभी न उसके साथ किसी तरह का कोई अपराध किया है और न हीं उसका अपहरण किया है. उसने स्वीकार किया है की वह अपने भविष्य के नफा नुकसान को भलीभांति समझते हुये विकास कुमार रंजन के साथ शादी की है. युवती ने अपने आवेदन में अपने पिता पर यह भी आरोप लगाया है की उसके पिता अपने अन्य सहयोगियों के साथ उसके पति व उनके परिजनों को जान से मारने की साजिश रच रहे हैं. वही विकास कुमार रंजन ने कहा कि बिल्कुल मनगढंत व बेबुनियाद आरोप है. उसने बताया कि 2023 में युवती से उनका परिचय हुआ था तथा इसी दरम्यान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गयी. युवती के घर पर आना-जाना था. इस दौरान कई बार उनलोगों की आर्थिक मदद की थी. कहा कि हम दोनों बालिग व अपने पारिवारिक जीवन से बहुत खुश हैं.
बोले पदाधिकारीप्राथमिकी दर्ज होने के बाद स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपह्ता ने अपना पक्ष रखते हुए प्रेम-विवाह में शादी करने समेत अपने कई बातों को रखा है. पूरे मामले की निष्पक्ष रूप से जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
रामनाथ प्रसाद, थानाध्यक्षडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
