sitamarhi : युवती ने किया अपहरण से इंकार, पुलिस को बताया विकास के साथ की हूं प्रेम विवाह

थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती का कार में बैठकर अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रेम प्रसंग के रूप में एक नया मोड़ ले रहा है.

By DIGVIJAY SINGH | September 15, 2025 10:02 PM

–पिता पर पति व उनके परिजनों के खिलाफ साजिश रचने का आरोप

रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती का कार में बैठकर अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रेम प्रसंग के रूप में एक नया मोड़ ले रहा है. युवती ने रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष व सीतामढ़ी एसपी को स्पीड पोस्ट से आवेदन भेजकर अपहरण से इंकार करते हुये स्वेच्छा से शादी करने की बात कही है. भेजे गये आवेदन में युवती ने कहा है कि वह विकास कुमार रंजन के साथ शादी का प्रस्ताव अपने माता-पिता व अपने परिजनों के समक्ष रखी तो वे लोग गुस्सा में आकर अंतरजातीय विवाह से इंकार कर दिये. युवती के द्वारा बालिग होने की बात कह शादी करने के फैसले पर डटे रहने पर विगत 9 जुलाई की शाम उसके परिवार वालों ने उस एक कमरे में बंद कर दिया और उसे जान से मारने की साजिश रचने लगे. वह विकास व अन्य पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी भी देने लगे. युवती के अनुसार रात्रि में किसी तरह से वह घर से निकलकर विकास कुमार रंजन से मिली. जहां से छुपते हुये दोनों मुजफ्फरपुर मोतीझील धर्मशाला चौक स्थित संतोषी माता के मंदिर में पहुंचकर हिंदू रिती रिवाज के साथ शादी कर ली.

–दिल्ली में कर चुकी हैं कोर्ट मैरेज

विगत तीन सितंबर को दिल्ली न्यायालय में दोनों ने कोर्ट मैरेज कर लिया. लड़की के अनुसार विकास रंजन या उसके परिजनों या किसी अन्य ने कभी न उसके साथ किसी तरह का कोई अपराध किया है और न हीं उसका अपहरण किया है. उसने स्वीकार किया है की वह अपने भविष्य के नफा नुकसान को भलीभांति समझते हुये विकास कुमार रंजन के साथ शादी की है. युवती ने अपने आवेदन में अपने पिता पर यह भी आरोप लगाया है की उसके पिता अपने अन्य सहयोगियों के साथ उसके पति व उनके परिजनों को जान से मारने की साजिश रच रहे हैं. वही विकास कुमार रंजन ने कहा कि बिल्कुल मनगढंत व बेबुनियाद आरोप है. उसने बताया कि 2023 में युवती से उनका परिचय हुआ था तथा इसी दरम्यान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गयी. युवती के घर पर आना-जाना था. इस दौरान कई बार उनलोगों की आर्थिक मदद की थी. कहा कि हम दोनों बालिग व अपने पारिवारिक जीवन से बहुत खुश हैं.

बोले पदाधिकारी

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपह्ता ने अपना पक्ष रखते हुए प्रेम-विवाह में शादी करने समेत अपने कई बातों को रखा है. पूरे मामले की निष्पक्ष रूप से जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

रामनाथ प्रसाद, थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है