शुभ दीपावली आज, रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमग होगा पूरा जिला

शनिवार को धनतेरस के साथ शुरू पंच दिवसीय दीपोत्सव के त्योहार के दूसरे दिन छोटी दिवाली यानी यम दिवाली मनायी गयी.

By VINAY PANDEY | October 19, 2025 6:58 PM

सीतामढ़ी. शनिवार को धनतेरस के साथ शुरू पंच दिवसीय दीपोत्सव के त्योहार के दूसरे दिन छोटी दिवाली यानी यम दिवाली मनायी गयी. शाम ढ़लते ही लोगों ने घर के बाहर पितरों के निमित्त दक्षिण की ओर मुख करके दीये जलाये. वहीं, देवी-देवताओं के निमित्त भी दीये जलाकर सुख-समृद्धि की कामना की गयी. शहर में व्यवसायियों व आम परिवारों द्वारा अपने-अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व घरों एवं मंदिरों में दीये जलाये गये. वहीं, आज सोमवार को असत्य पर सत्य और अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक रोशनियों का त्योहार शुभ दीपावली मनायी जायेगी. जिलेवासियों ने उत्साह के साथ दीपावली मनाने की पूरी तैयारी कर ली है. धनतेरस के बाद छोटी दिवाली के दिन भी सुबह से शाम तक बाजार खुले रहे. बाजार में दीपावली की खरीददारी को दिन भर ग्राहकों का तांता लगा रहा. शहर के गुदरी बाजार, शंकर चौक गुदरी बाजार, मोहनपुर बाजार व बरियारपुर बाजार समेत जिले भर के ग्रामीण इलाकों के बाजार में दिन भर ग्राहकों की भीड़ देखी गयी. लोग मिट्टी के दीये, सजावट के सामान, लक्ष्मी-गणेश व कुबेर की प्रतिमायें, फोटो, गिफ्ट सामग्री, पटाखे, रॉकेट, बम, मिठाइसयों व रेडीमेड कपड़ों की जमकर खरीददारी करते दिखे. तमाम घरों को रंग-बिरंगी कृतिम रोशनियों व फूल मालाओं से सजाया गया है. शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी रंग-बिरंगे फूलों एवं कृतिम रोशनियों से सजाया गया है. आज सोमवार को भी सुबह-सुबह तमाम बाजार खुल जायेंगे और शाम ढ़लने के पूर्व तक बाजार खुले रहेंगे. हालांकि, दीपावली को लेकर फल एवं सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं, लेकिन फिर भी लोगों ने जमकर खरीददारी की. वहीं, कोई दीपावली के रंग में भंग न डाल सके, इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में दिख रहे हैं. जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस वाले वाहनों की जांच करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है