चापाकल की मरम्मती को चलंत दल प्रखंडों के लिए रवाना

गर्मी की आहट के साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा चापाकलों की मरम्मत के लिए पहल की गई है.

By RANJEET THAKUR | March 11, 2025 11:02 PM

सीतामढ़ी. गर्मी की आहट के साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा चापाकलों की मरम्मत के लिए पहल की गई है. पीएचईडी द्वारा चापाकलों की मरम्मत को सभी प्रखंडों में एक-एक चलंत दल को रवाना किया गया है. डीएम रिची पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर उक्त दल को रवाना किया. मौके पर डीएम ने कहा, संभावित गर्मी के सीजन को देखते हुए पीएचईडी विभाग द्वारा 17 टीमों को सभी 17 प्रखंडों में भेजा गया है. यह टीम भ्रमणशील रहेगी। आने वाले दिनों में वाहनों व टीमों की संख्या बढ़ाई जायेगी. कहा, गर्मी के दिनों में जल संकट की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है. इसको लेकर पीएचईडी द्वारा उक्त कदम उठाया गया है, ताकि गर्मी के दिनों में चापाकल सही तरीके से कार्य कर सके और लोगों को पीने का पानी सुलभ हो सके। इधर, विभागीय कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि प्राकृतिक आपदा जैसे सुखाड़ व बाढ़ के कारण आम जनता को पेयजल समस्या के निदान हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष संख्या 06226-251818 है. मौके पर डीपीआरओ कमल सिंह समेत अन्य मौजूद थे पीएचडी विभाग के अन्य कर्मी तथा पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है