अंतर-वाहिनी टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ

सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 20वीं वाहिनी सीतामढ़ी द्वारा अंतर-वाहिनी वाहिनी टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ किया गया.

By VINAY PANDEY | November 19, 2025 6:13 PM

सीतामढ़ी. सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 20वीं वाहिनी सीतामढ़ी द्वारा अंतर-वाहिनी वाहिनी टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता में क्षेत्रक मुजफ्फरपुर की सभी वाहिनियां सहभागिता कर रही हैं. उद्घाटन समारोह में 20वीं वाहिनी के कमांडेंट गिरीश चंद्र पांडेय तथा 71वीं वाहिनी के कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार उपस्थित रहे. प्रथम मुकाबले में 20वीं, 48वीं, 51वीं एवं 71वीं वाहिनी की टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में 71वीं वाहिनी के कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार तथा 20वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी विकास दीप सिंह ने भी सहभागिता की. अतिरिक्त रूप से गुरुवार को अंतर-क्षेत्रीय टेबल टेनिस टीम के चयन हेतु मुकाबले आयोजित किए जाएंगे, जिनके आधार पर पटना सीमांत टीम का चयन किया जाएगा, जो आगे गुवाहाटी में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है