sitamarhi : कम वीटीआर वाले मतदान केंद्रों पर चलेगा स्वीप गतिविधि

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त आयोजन को लेकर सोमवार को समाहरणालय में डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में गठित सभी कोषांगों की समीक्षात्मक बैठक हुई.

By DIGVIJAY SINGH | September 15, 2025 10:06 PM

विधानसभा चुनाव को लेकर कोषांगों का समीक्षा बैठक आयोजित डुमरा. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त आयोजन को लेकर सोमवार को समाहरणालय में डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में गठित सभी कोषांगों की समीक्षात्मक बैठक हुई. डीएम ने सभी कोषांगों को निर्वाचन कार्य के लिए पूर्व से ही योजनाबद्ध ढंग से कार्य करने व निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने वरीय अधिकारियों को कोषांगों के कार्यों का नियमित पर्यवेक्षण करने का निर्देश देते हुए विशेष रूप से ईवीएम कोषांग, कार्मिक कोषांग, पोस्टल बैलेट कोषांग, वाहन कोषांग, नाम निर्देशन कोषांग व स्वीप कोषांग को संवेदनशील बताते हुए इनसे जुड़े पदाधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा. सभी कोषांग समन्वय बनाकर काम करें, ताकि विधानसभा चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक संपन्न हो सके. उन्होंने कार्मिक प्रबंधन कोषांग को कर्मियों की उपलब्धता का आकलन करने, प्रशिक्षण कोषांग को छोटे-छोटे बैचों में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करने व संचार कोषांग को मतदान केंद्रों से संबंधित व्यक्तियों का प्रतिवेदन समय पर तैयार करने का निर्देश दिया. इसके अलावा, स्वीप कोषांग को विशेष रूप से उन मतदान केंद्रों पर गतिविधियां चलाने का निर्देश दिया गया है, जहां पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत न्यूनतम रहा था. कहा कि सभी निर्वाची पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र के क्रिटिकल व असुरक्षित मतदान केंद्रों की पहचान समय पर करने व आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है