सर्किल इंस्पेक्टर ने सुरक्षा प्रणाली का किया औचक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में रीगा पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने मंगलवार को रीगा, बैरगनिया, सहियारा एवं मेजरगंज थाना क्षेत्रों में व्यापक औचक निरीक्षण अभियान चलाया.
सीतामढ़ी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में रीगा पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने मंगलवार को रीगा, बैरगनिया, सहियारा एवं मेजरगंज थाना क्षेत्रों में व्यापक औचक निरीक्षण अभियान चलाया. निरीक्षण के दौरान ओडी टीम, गश्ती दल तथा डायल 112 के जवानों की तैनाती, सतर्कता, गश्ती रूट एवं प्रतिक्रिया समय की बारीकी से समीक्षा की की गयी. सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने तथा विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर सीओ ने सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सर्किल इंस्पेक्टर ने गश्ती वाहनों की उपलब्धता, संचार प्रणाली, रजिस्टर अनुश्रवण तथा रात में गश्त के दौरान अपनाए जा रहे मानकों की जांच की. साथ ही, किसी भी आपात सूचना पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
