वर्ग संचालन के दौरान छात्र हुआ बेहोश, मौत

आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय खरपट्टी के एक छात्र की मौत बुधवार को विद्यालय कक्ष में वर्ग संचालन के दौरान हो गई. वह आठवीं का छात्र था.

By VINAY PANDEY | December 3, 2025 7:07 PM

रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी). आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय खरपट्टी के एक छात्र की मौत बुधवार को विद्यालय कक्ष में वर्ग संचालन के दौरान हो गई. वह आठवीं का छात्र था. उसकी पहचान प्रखंड क्षेत्र की टिकौली पंचायत के खरपट्टी निवासी अजय कुमार के पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गयी है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक खुशनंदन मंडल ने बताया कि चंदन अपने वर्ग कक्ष में बैठा था. कक्षा का संचालन किया जा रहा था. अचानक वह बेहोश हो गया. विद्यालय में अफरातफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षक कक्षा में पहुंचे. बेहोश छात्र को होश में लाने की कोशिश की गयी. काफी प्रयास के बाद भी चंदन कुमार को होश में नहीं लाया जा सका. चंदन के परिजनों को विद्यालय परिवार की ओर से घटना की जानकारी दी गयी.

जानकारी मिलते ही चंदन के परिजन विद्यालय पहुंचे. आनन फानन में बेहोश चंदन को रून्नीसैदपुर सीएचसी लाया गया. नहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रोते-बिलखते उसके परिजन शव को वापस अपने साथ लेकर खरपट्टी पहुंचे. वहां श्मशानघाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. प्रधानाध्यापक खुशनंदन मंडल ने आशंका व्यक्त की है कि चंदन की मौत ठंड लगने के कारण हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है