बेटे को पीटने से रोका, तो चला दी खंती, मौत

धनाड़ी गांव में रविवार को दोपहर एक व्यक्ति की हत्या खंती से मारकर कर दी गयी. हालांकि इलाज के लिए उसे सीएचसी ले जाया गया वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

By VINAY PANDEY | November 9, 2025 7:16 PM

सुरसंड(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के धनाड़ी गांव में रविवार को दोपहर एक व्यक्ति की हत्या खंती से मारकर कर दी गयी. हालांकि इलाज के लिए उसे सीएचसी ले जाया गया वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक ने अधिक रक्तस्राव के चलते मौत की बात कही है. जितेंद्र मिश्रा (47) धनाड़ी वार्ड संख्या दो निवासी सेवानिवृत्त फौजी रामरेखा मिश्रा का पुत्र था. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता, पुअनि चंद्रभूषण सिंहा, प्रशिक्षु पुअनि राजीव कुमार पांडेय, सअनि जयराम तिवारी व पीटीसी मुकेश कुमार सीएचसी पहुंचे. कागजी प्रकिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. पड़ोस के ही शंकर मिश्रा अपने पुत्र (बारहवीं के छात्र) नीरज कुमार को पीटने के लिए खदेड़ रहा था. पिता की पिटाई से बचने के लिए नीरज जितेंद्र के घर में घुस गया. जितेंद्र ने उसे बचाने के लिए अपने घर में छुपा लिया. इसी बीच शंकर मिश्रा नीरज को खोजते हुए उसके घर पर गये. पुत्र की पिटाई करने से मना करने पर शंकर मिश्रा ने लोहे की खंती से जितेंद्र के सिर पर वार कर दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वह तीन भाइयों में मांझिल था. बड़ा भाई विपिन कुमार भी सेवानिवृत्त फौजी है. वह सपरिवार सीतामढ़ी में रहते हैं. घटना की सूचना पर उसके पिता व बड़े भाई भी सीएचसी पहुंचे. जितेंद्र दिल्ली में रहकर गाड़ी चलाता था. दो वर्षों से घर पर ही रह रहा था. उसको दो बेटी व एक बेटा है. मां तीनों बच्चों के साथ दिल्ली में रहती है. बड़ी बेटी अंजलि कुमारी (24) दिल्ली में जॉब करती है. दूसरी बेटी रिद्धिमा (16) व पुत्र हर्ष कुमार (14) दिल्ली में पढ़ाई करते हैं. बेटी के जॉब में चले जाने के बाद जितेंद् चालक का काम छोड़कर पैतृक गांव धनाड़ी में ही रह रहा था. सूचना उसकी पत्नी व बच्चों को दे दी गयी है. सभी लोग दिल्ली से घर के लिए रवाना हो चुके हैं. पत्नी व बच्चों के आने के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है