कोयली गांव से 63 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
मद्य निषेध विभाग की टीम ने नानपुर थाना क्षेत्र के कोयली गांव में छापेमारी कर 13 बोतल अंग्रेजी व 50 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने नानपुर थाना क्षेत्र के कोयली गांव में छापेमारी कर 13 बोतल अंग्रेजी व 50 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के कोयली गांव निवासी रमेश महतो के पुत्र चिंटु कुमार महतो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार कर्ण कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानलेवा हमला का आरोपित गिरफ्तार सीतामढ़ी. मेहसौल थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के मेहसौल गांव में छापेमारी कर जानलेवा हमला में आरोपी मो जिलानी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
