21 लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

स्थानीय थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के भीमा मकलेश्वर गांव में छापेमारी कर 21 लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

By VINAY PANDEY | November 18, 2025 6:17 PM

पुपरी. स्थानीय थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के भीमा मकलेश्वर गांव में छापेमारी कर 21 लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के भीमा मकलेश्वर गांव निवासी स्व विंदेश्वर मुखिया के पुत्र राम जतन मुखिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में दारोगा रंजीत कुमार के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट कर जख्मी किया पुपरी. थाना क्षेत्र के हिरौली गांव में मंगलवार को पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट के मामले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हिरौली निवासी मो जमसैद आलम के पुत्र नूर आलम को परिजन द्वारा इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया है. पूर्व के मामले का फरार वारंटी गिरफ्तार बाजपट्टी. थाने की पुलिस ने मंगलवार को थाना के पास कार्रवाई कर पूर्व के मामले के फरार वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार श्रवण कुमार, मधुबन बाजार का रहनेवाला है. थानाध्यक्ष अमृत कुमार पाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है