दिल्ली से धराया सीतामढ़ी का कुख्यात अपराधी विजय महतो
सीतामढ़ी पुलिस ने हत्या, लूट और रंगदारी जैसे कई संगीन मामलों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी विजय महतो, पिता तिलकधारी महतो, निवासी अररिया, थाना कन्हौली को गिरफ्तार किया है.
सीतामढ़ी. दिल्ली पुलिस के सहयोग से सीतामढ़ी पुलिस ने हत्या, लूट और रंगदारी जैसे कई संगीन मामलों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी विजय महतो, पिता तिलकधारी महतो, निवासी अररिया, थाना कन्हौली को गिरफ्तार किया है. विजय महतो पर रुन्नीसैदपुर थाना कांड संख्या 138/2020, दिनांक 19 मार्च 2020, धारा 412/120(बी)/302/394/207/34 भा.द.वि. एवं 27 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज था. इस मामले में अदालत ने उसे कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. सजा के बाद से ही वह फरार था. सूचना मिलने पर पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से उसे दबोच लिया. घटना के अनुसार वादिनी उर्मिला देवी ने अपने पति अनिल महतो की हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जांच में सामने आया कि विजय महतो अपने साथियों के साथ रंगदारी मांग रहा था और असफल रहने पर उसने अनिल महतो पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थीं, जिससे उसकी मौत हो गई थी. गिरफ्तार अपराधी का इतिहास: विजय महतो का लंबा आपराधिक इतिहास है. बिहार के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी और शस्त्र अधिनियम के तहत कुल 16 मामले दर्ज हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार वह एक संगठित अपराध गिरोह का सदस्य है. माना जा रहा है कि उसकी गिरफ्तारी से इलाके में अपराध पर अंकुश लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
