sitamarhi news : डीएम ने शिवहर से 6 बसों को मधुबनी पीएम के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किया रवाना

मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित लोहना उत्तरी ग्राम पंचायत के भैरव स्थान में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए शिवहर जिला से 6 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

By VINAY PANDEY | April 23, 2025 10:18 PM

शिवहर: समाहरणालय परिसर से डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने आगामी 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर जिला मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित लोहना उत्तरी ग्राम पंचायत के भैरव स्थान में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए शिवहर जिला से 6 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. डीएम ने बताया कि इन 6 बसों में कुल-240 जनप्रतिनिधि सवार होकर गंतव्य स्थान मधुबनी के लिए प्रस्थान किये है. सभी जनप्रतिनिधियों को रात्रि अवासन एवं भोजन की व्यवस्था मानू विश्वविद्यालय, चन्दनपट्टी लहेरिया सराय, दरभंगा में जिला प्रशासन के द्वारा किया गया है. उन्होंने कहा कि संचालक के रूप में अपर जिला पंचायत राज पदाधिकारी विजय कुमार, तरियानी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मनोज कुमार रात्रि विश्राम स्थल दरभंगा पूर्व से ही पहुंच कर सभी व्यवस्थाओं का अनुश्रवन कर रहे है. शिवहर से जाने वाली सभी बसों को स्कॉट करते हुए पुरनहिया प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रोमन कुमार एवं पिपराही प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अनिल कुमार द्वारा दरभंगा (मानू विश्वविद्यालय, चंदनपट्टी, दरभंगा) तक पहुंचायेंगे तथा सभी बसो में दो-दो पंचायत सचिव एवं कार्यपालक सहायक को प्रतिनियुक्त किया गया है. इन लोगों का दायित्व है कि सभी प्रतिनिधियों को उचित सुविधा प्रदान करते हुए मुख्य समारोह स्थल तक पहुंचाना एवं समारोह के समापन के पश्चात पुनः शिवहर जिला वापस लाना है. मौके पर डीडीसी बृजेश कुमार समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है