Sitamarhi : एसडीएम ने राजस्व महाअभियान का लिया जायजा

अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल ने शुक्रवार को तरियानी प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया.

By DIGVIJAY SINGH | September 19, 2025 10:02 PM

तरियानी . अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल ने शुक्रवार को तरियानी प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अंचलाधिकारी के साथ राजस्व महाअभियान के कार्यों की जानकारी ली एवं प्रगति की समीक्षा की. निरीक्षण के क्रम में एसडीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना कार्यालय, आरटीपीएसी काउंटर समेत विभिन्न विभागों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मियों को कार्यशैली में सुधार लाने तथा राजस्व महाअभियान से जुड़े कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.निरीक्षण के दौरान सभी कार्यालय में कर्मी एवं कुछ पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है