अटकोनी में संतोषी माता पूजनोत्सव सम्पन्न, उमड़ा आस्था का सैलाब

प्रखंड के अटकोनी में आयोजित संतोषी माता पूजनोत्सव के अंतिम दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.

By VINAY PANDEY | November 21, 2025 5:43 PM

तरियानी. प्रखंड के अटकोनी में आयोजित संतोषी माता पूजनोत्सव के अंतिम दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. कड़ाके की ठंड के बावजूद आसपास के दर्जनों गांवों से बड़ी संख्या में भक्तों का पहुंचना जारी रहा. महाआरती में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और मंत्रोच्चारण तथा भक्ति गीतों से पूरा इलाका भक्तिमय बना रहा.

मेले में झूले, मौत का कुआं और मीना बाजार बने आकर्षण का केंद्र

मेले में मौत का कुआं, टावर झूला सहित कई प्रकार के झूलों का लोगों ने खूब आनंद उठाया. मीना बाजार में घरेलू सामान खरीदने वालों की भीड़ लगी रही. शुक्रवार को 25 हजार से अधिक भक्तों के पहुंचने की जानकारी दी गई. भीड़ के कारण सभी स्टॉलों पर अच्छी खरीदारी हुई, जिससे दुकानदारों के चेहरे खिल उठे.

भक्ति का अद्भुत रंग, सीताराम धुन से गुंजायमान रहा परिसर

पूजा पंडालों में बड़ी संख्या में भक्त सीताराम का धुन करते रहे. आस्था, भक्ति और श्रद्धा की त्रिवेणी अटकोनी में प्रवाहित होती दिखी. लोग नाचते-गाते संतोषी मां का जयकारा लगाते रहे. विभिन्न रास्तों से बस, ट्रैक्टर, टेंपो, जीप, कार और बाइक से हजारों श्रद्धालु अटकोनी पहुंचते रहे.

कड़ी सुरक्षा और बेहतर व्यवस्था से संतुष्ट रहे श्रद्धालु

मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्वयंसेवकों को तैनात किया गया था. ये लोग परिसर में श्रद्धालुओं की सहायता में लगे रहे. किसी बच्चे के खो जाने पर उसे सुरक्षित परिजनों से मिलाया गया, वहीं जरूरतमंदों का प्राथमिक उपचार भी किया गया. मेले में नि:शुल्क पेयजल और श्रद्धालुओं के बैठने व आराम की व्यवस्था की गई थी.

आयोजन समिति के फेकन चौधरी ने बताया कि यह मेला इलाके में काफी प्रसिद्ध है और करीब 10 एकड़ क्षेत्र में लगा है. भक्तों की हर सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. मौके पर अध्यक्ष बबलू चौधरी, उपाध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष सुरेश महतो, उपकोषाध्यक्ष योगेश कुमार चौधरी, सदस्य रामबाबू चौधरी, चुनचुन चौधरी, विद्यासागर महतो, नथुनी सहनी, नईम, शिवजी साह, बलिराम महतो, दशरथ साह समेत समिति के अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है