नशे में शराब तस्कर की पैरवी करने पहुंचे रौशन गिरफ्तार
नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम बरियारपुर फोरलेन पर से 21 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम बरियारपुर फोरलेन पर से 21 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान स्थानीय निवासी अरुण राय के रूप मे किया गया है. वही आरोपी अरुण राय को शराब पीकर छोड़ने की बात करने थाना पहुंचे मेला रोड़ निवासी रौशन पटेल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अरुण राय शराब की सप्लाई करने के लिए शराब की स्टॉक कर रहे हैं. तत्काल पुलिस की एक टीम बरियारपुर फोरलेन पर पहुंचकर जांच के दौरान आरोपी को पकड़ा. आरोपी की गिरफ्तारी पर उसके संबधी रौशन पटेल शराब के नशे मे थाना पहुंचकर अरुण राय को छोड़ने को लेकर हंगामा करने लगे. बाद मे पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
