मुंबई में 11 मंजिला इमारत से गिरकर रीगा के युवक की मौत

खंड के बुलाकीपुर गांव के वार्ड नंबर 11 निवासी कमल राय के 30 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार पटेल की मृत्यु मुंबई में 11 मंजिला इमारत से गिरकर हो गयी.

By VINAY PANDEY | December 9, 2025 6:11 PM

रीगा. प्रखंड के बुलाकीपुर गांव के वार्ड नंबर 11 निवासी कमल राय के 30 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार पटेल की मृत्यु मुंबई में 11 मंजिला इमारत से गिरकर हो गयी. दीपक विगत पांच वर्षों से मुंबई में रहकर भवन निर्माण कार्य में मजदूरी करता था. जिससे उसके परिवार का भरण पोषण होता था. एक सप्ताह पूर्व छुट्टी पर घर आया था. परिवार एवं समाज के लोगों से मिलकर पुनः अपने काम पर वापस चला गया. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, 11 मंजिल से गिरकर दीपक की मृत्यु हुई है. दीपक की पत्नी एवं तीन बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद राय पटेल ने कहा कि दीपक काफी मिलनसार स्वभाव का होनहार युवक था. उसकी मृत्यु के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है. साथ ही दीपक का परिवार अब अनाथ हो गया, क्योंकि सबसे बड़ा पुत्र अभी मात्र 10 साल का है, और दो पुत्री उससे भी छोटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है