इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सख्ती, बगैर वैध कागजात के आने-जाने पर लगी रोक
भारत की राजधानी दिल्ली में लालकिला के समीप 10 नवंबर को आतंकियों द्वारा किये गये विस्फोट के बाद से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गयी है.
सुरसंड. भारत की राजधानी दिल्ली में लालकिला के समीप 10 नवंबर को आतंकियों द्वारा किये गये विस्फोट के बाद से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गयी है. इंडो-नेपाल भिट्ठामोड़ बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवान नेपाल से भारत व भारत से नेपाल आने-जाने वाले लोगों की सख्ती से जांच कर रही है. बगैर वैध कागजात के किसी भी नागरिक को आने-जाने की मनाही है. एसएसबी द्वारा जांच के लिए दो काउंटर बनाया गया है. एक काउंटर पर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में जानेवाले व एक काउंटर पर भारतीय क्षेत्र से नेपाल जानेवाले नागरिकों की वैध दस्तावेजों में यथा आधार कार्ड, नेपाली नागरिकता व ड्राइविंग लाइसेंस आदि की एंट्री कराने के बाद ही आने-जाने की अनुमति दी जा रही है. वहीं, बॉर्डर पर एसएसबी द्वारा लगाये गये कंप्यूटर के द्वारा ट्रॉली बैग आदि की जांच भी की जा रही है. जबकि नवाही बीओपी के समीप नो मेंस लैंड पर एसएसबी के जवान नेपाल के नैनही जानेवाली रास्ते पर ट्रॉली लगाकर हर गतिविधि पर नजर रख रही है. इधर गांधी नगर बीओपी के एसएसबी जवान भिट्ठा बाजार व चकनी बिंधी गांव के समीप स्थित बॉर्डर पर सख्ती से पहरा कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
