सुरसंड में आवासीय होटल में छापा, लड़की समेत दो दर्जन जुआड़ी गिरफ्तार

पुलिस ने शुक्रवार की शाम एसएच 87 के किनारे स्थित साहू आवासीय होटल एंड गेस्ट हाउस में छापेमारी कर एक लड़की समेत करीब दो दर्जन जुआड़ियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

By VINAY PANDEY | October 24, 2025 10:04 PM

सुरसंड. एसपी अमित रंजन के निर्देश पर सुरसंड, भिट्ठा व चोरौत थाने की पुलिस ने शुक्रवार की शाम एसएच 87 के किनारे स्थित साहू आवासीय होटल एंड गेस्ट हाउस में छापेमारी कर एक लड़की समेत करीब दो दर्जन जुआड़ियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता, भिट्ठा थानाध्यक्ष मनोज कुमार, चोरौत थानाध्यक्ष मोनी कुमारी व डीआइयू प्रभारी मोसिर अली के नेतृत्व में पुलिस बलों व एसएसबी जवानों द्वारा की गयी छापेमारी में जुआड़ियों के पास से लाखों में भारतीय व नेपाली करेंसी, एक एयरगन व ताश की कई गड्डियां समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया. वहीं, होटल के एक कमरे से बाकायदा जुआ खेलनेवाला एक चौसरनुमा बोर्ड भी बरामद हुआ. पकड़े गये जुआड़ियों में अधिकांश नेपाली नागरिक बताया गया है. पुलिस का काफिला को देख वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता ने बताया कि छापेमारी में बरामद समान व करेंसी की गिनती के बाद जब्ती सूची बनायी जाएगी. साथ ही जुआड़ियों के नामों का खुलासा भी किया जाएगा. विदित हो कि गत वर्ष तीन नवंबर को पुपरी के तत्कालीन एसडीपीओ अतनु दत्ता के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस ने उक्त आवासीय होटल में छापेमारी कर कई जुआड़ियों को भारी भरकम करेंसी के साथ गिरफ्तार किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है