25 क्लस्टर में तेलहन व 140 क्लस्टर में दलहन का होगा प्रत्यक्षण

रबी मौसम 2025-26 के लिए कृषि विभाग ने विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत किसानों को अनुदानित दर पर व प्रत्यक्षण कार्यक्रम के लिए विभिन्न फसलों के बीज उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है.

By VINAY PANDEY | October 31, 2025 7:15 PM

डुमरा. रबी मौसम 2025-26 के लिए कृषि विभाग ने विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत किसानों को अनुदानित दर पर व प्रत्यक्षण कार्यक्रम के लिए विभिन्न फसलों के बीज उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है. सभी प्रखंडों में बीआरबीएन के माध्यम से उपलब्ध बीजों का वितरण किया जा रहा है. किसानों को उपलब्ध कराई जा रही बीज पर भी विभाग की नजर हैं. यदि कोई किसान बीज प्राप्त कर उसका खेतों में प्रत्यक्षण न कर उसका उपयोग अन्यत्र करते हैं तो विभाग इसे बीज का दुरुपयोग मान कर संबंधित किसान का निबंधन रद्द कर देगी व विभागीय स्तर से मिलने वाले किसी भी प्रकार के लाभ से वंचित होना पड़ेगा. इसकी जानकारी देते हुए डीएओ ने बताया कि बीज वितरण को लेकर कृषि निदेशालय के स्तर समय-सीमा का निर्धारण कर गाइडलाइन जारी किया है, जिसके अनुसार दलहन व तेलहन का बीज वितरण किया जा रहा है.

— तेलहन व दलहन प्रत्यक्षण के लिए क्लस्टर निर्धारित

जिले में दलहन व तेलहन फसलों के प्रत्यक्षण के लिए अलग-अलग क्लस्टर का निर्धारण किया गया हैं. साथ ही प्रत्यक्षण स्थल का तीन स्तर पर कृषि मैपर की सहायता से फोटो लेना अनिवार्य किया गया है. राष्ट्रीय खाद्य तेलहन मिशन अंतर्गत राई व सरसो प्रत्यक्षण के लिए 625 एकड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए प्रखंडों में कुल 25 कलस्टर तैयार किया गया है. वहीं, खाद्य व पोषण सुरक्षा दलहन के तहत मसूर प्रत्यक्षण के लिए 2098 एकड़ का लक्ष्य निर्धारित कर 140 कलस्टर बनाया गया है.

— जिले में बीज की आवश्यकता

फसल बीज

गेहूं 15820.40 क्विंटल

मसूर 2400 क्विंटल

मटर 243 क्विंटल

हरा मटर 32 क्विंटल

स्वीट कॉर्न 1.80 क्विंटल

बेबी कॉर्न 4.80 क्विंटल

राई/सरसो 50 क्विंटल

— प्रखंडवार प्रत्यक्षण का लक्ष्य निर्धारित (एकड़ में)

प्रखंड तेलहन दलहन

सुरसंड 50 120

परिहार 50 210

सोनबरसा 50 150

बथनाहा 50 150

चोरौत 25 45

पुपरी 25 105

बोखरा 25 90

नानपुर 25 120

बाजपट्टी 50 150

डुमरा 50 253

रुन्नीसैदपुर 75 270

बेलसंड 25 60

परसौनी 25 45

रीगा 25 120

मेजरगंज 25 60

सुप्पी 25 90

बैरगनिया 25 60

— अधिकारियों को दिया गया है पर्यवेक्षण का निर्देश

रबी मौसम में किसानों को मिल रही बीजों के प्रयोग पर विभाग की नजर है. यदि कोई किसान बीज प्राप्त कर उसका खेतों में प्रत्यक्षण न कर उसका उपयोग अन्यत्र करते हैं तो संबंधित किसान का निबंधन रद्द कर दिया जाएगा. इसके लिए सभी एसडीएओ, बीएओ, समन्यवक व सलाहकारों को वितरण व प्रत्यक्षण कार्य का लगातार पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया है.

शांतनु कुमार, डीएओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है