चिकित्सक के आवासीय अस्पताल से आठ लाख की संपत्ति चोरी
नगर के कस्टम गली में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने चिकित्सक डॉ अरुण कुमार सिन्हा के घर भीषण चोरी को अंजाम दिया.
By VINAY PANDEY |
December 3, 2025 6:34 PM
सीतामढ़ी. नगर के कस्टम गली में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने चिकित्सक डॉ अरुण कुमार सिन्हा के घर भीषण चोरी को अंजाम दिया. चोरों ने आठ वर्षों से रहकर खाना बनाने वाली कर्मी के कमरा से दो लाख के जेवरात के अलावा छह लाख नगद रुपये की चोरी कर ली. शातिर चोरों ने घर में घुसने के दौरान अस्पताल के कर्मियों पर स्प्रे छिड़क कर बेहोश कर दिया. सूचना मिलने पर मेहसौल थानाध्यक्ष मो असदुल्लाह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहंंचकर छानबीन किया.
...
मिली जानकारी के अनुसार, करीब आठ वर्षों से इंदू देवी अपने पति व दो बच्चों के साथ वहां रहकर चिकित्सक के घर का खाना बनाने के साथ अस्पताल का काम कर रही थी. पीडिता ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 10 बजे खाना खाकर सपरिवार अपने रुम में सो गयी थी. सुबह जब नींद खुली तो घर मे नशीली दवा का बदबू आ रही थी. उठने पर पता चला कि रुम का दरवाजा खुला हुआ था, वहीं, रुम मे रखे पेटी बक्सा का ताला टूटा था, वहीं, रुम मे कपड़े बिखरे पड़े हुए थे. चोरो ने सोये अवस्था मे कान नाक व अंगुली से सोने की जेवरात, पेटी में रखे जेवरात के साथ ही छह लाख रुपये गायब कर दिया. बताया कि मेन गेट के ताले की चाबी बाहर खड़े गार्ड के बगल में एक कांटी में टगा रहता है. उसी का फायदा उठाकर चोर आसानी से मेन गेट का ताला खोलकर अंदर आ गये. बाद में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चिकित्सक डॉ सिन्हा ने बताया कि अज्ञात चोरों ने रुम का गेट तोड़कर वर्षों से जमाकर रखी महिला का रुपए व सोने की जेवरात की चोरी कर लिया. सुबह मे पीड़ित परिवार के द्वारा सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी में शामिल अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गयी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है