चोरों ने नगद व आभूषण सहित लाखों की संपत्ति उड़ाई
श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के फुलकहां गांव के वार्ड नंबर 12 में सोमवार की रात्रि चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया.
डुमरी कटसरी श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के फुलकहां गांव के वार्ड नंबर 12 में सोमवार की रात्रि चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. देर रात चोरों ने दो घरों में घुसकर नगद एवं आभूषण सहित लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. पूर्व पंचायत समिति सदस्य शुभ नारायण शाह ने बताया कि चोरों ने बिट्टू पटेल और दीपू पटेल दोनों सगे भाइयों के घर को निशाना बनाया. चोर लगभग ₹80,000 नकद और कीमती जेवरात ले उड़े. पुनौरा मेें मारपीट मामले के दो आरोपित गिरफ्तार सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने मंगलवार को गररिया टोला में छापेमारी कर मारपीट मामले के दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान स्थानीय निवासी घनश्याम दास एवं सुभाष दास के रूप में की गयी है. इस संबंध में ग्रामीण प्रेम कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया गया है कि मामूली विवाद को लेकर दोनों आरोपी सोमवार को अपने सगे-संबंधियों के साथ मिलकर घर मे घुसकर मारपीट कर जख्मी कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
