प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज जनसभा, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी मुस्तैद, हवाई मार्ग से सुरक्षा की विशेष निगरानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित डुमरा हवाई अड्डा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.
सीतामढ़ी/डुमरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित डुमरा हवाई अड्डा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर प्रशासनिक स्तर से सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व अन्य बिंदुओं पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम स्थल समेत जिला मुख्यालय, चौक-चौराहा समेत अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डीएम रिची पांडेय एवं एसपी अमित रंजन ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ हवाई अड्डा मैदान स्थित हैलीपैड व कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इस दौरान डीएम व एसपी ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर रिहर्सल कराया. सुरक्षा व्यवस्था में एसपीजी, जिला पुलिस बल, बीएमपी, स्वान दस्ता तथा बम निरोधक दल के साथ-साथ मेटल डिटेक्टर से लैस सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जा रही है. हवाई मार्ग से भी सुरक्षा की विशेष निगरानी रखी जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा घेरा मजबूत किया गया है. बताया गया कि पीएम दरभंगा हवाई अड्डा से हैलीकॉप्टर से सीधे डुमरा हवाई अड्डा मैदान में पहुंच कर 9.30 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होने वाली जनसभा को संबोधित करेंगे, फिर वे हैलीकॉप्टर से बेतिया के लिए प्रस्थान करेंगे.
— भीड़ समाप्त होने तक तैनात रहेंगे दंडाधिकारी
— यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारी तैनात
पीएम के कार्यक्रम को लेकर यातायात की समस्या उत्पन्न न हो, सभी सड़कों पर यातायात सामान्य रूप से सुचारु रहे व कही भी किसी प्रकार का जाम नहीं लगने पाए. इसको लेकर सभी एसडीओ, एसडीपीओ व ट्रैफिक डीएसपी को आवश्यक निर्देश देते हुए डीएम व एसपी ने कहा है कि इसके लिए यह सुनिश्चित करे कि सभी वाहनों का परिचालन पंक्तिबद्ध रूप से एक लाइन में हो. कही भी समस्या उत्पन्न होने पर बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष से उसका निबटारा कराया जाये. उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी को शुक्रवार के शाम 7 बजे से शनिवार के शाम 5 बजे तक यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए मुख्य स्थानों पर पुलिस अधिकारियों को प्रतिनियुक्त करेंगे. साथ ही निर्धारित रुट के अनुसार वाहनों को वाहन पार्किंग में पार्क कराएंगे. ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर से आने वाली सभी बड़ी गाड़ियों को रुन्नीसैदपुर से नानपुर की तरफ, सोनबरसा से आने वाले सभी बड़ी गाड़ियों को बरियारपुर से सुरसंड की तरफ डाइभर्ट किया गया है. वहीं, कारगिल चौक से शंकर चौक, गौशाला से भी टू मॉल, विश्वनाथपुर से भी टू मॉल, हुसैना से भैरोकोठी, कांटा चौक से स्टेशन रोड़, सड़क को पूरी तरह से बंद किया गया है. इमरजेंसी गाड़ी के अलावे सभी गाड़ियों पर रोक लगायी गयी है.— डुमरा और सर्किट हाउस के पास लगा सीसीटीवी कैमरा
डुमरा और सर्किट हाउस के आसपास सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है , वही कार्यक्रम स्थल से लेकर सर्किट हाउस तक मॉक ड्रिल किया गया. साथ ही नवजीवन हॉस्पिटल में अलग से स्पेशल आइसीयू बनाया गया है. सुबह से ही नवजीवन हॉस्पिटल पहुंचकर प्रधानमंत्री की एसपीजी की टीम सुरक्षा व्यवस्था व स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
