Sitamarhi : अपराध पर अंकुश को संगठन बना नागरिक दबाव कायम किया जायेगा
जिला पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश व्यक्त किया.
सीतामढ़ी. शनिवार को राष्ट्रीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल, डुमरा प्रखंड के लगमा में मृतक राममनोहर शर्मा उर्फ गणेश के घर पर जाकर शोकाकुल परिवार से मिला. घटना की पूरी जानकारी ली. जिला पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश व्यक्त किया. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पीड़ित परिवार असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल में स्वामी सहजानंद सरस्वती विचार मंच के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, संजोजक अधिवक्ता श्रीनिवास कुमार मिश्रा, डॉ शशि रंजन उर्फ मुकूल, वीके सिंह, कुमार राजीव नयन, चंदन विरख, हरि मोहन पांडेय व पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिंह शामिल थे. बताया कि जल्द ही जिला स्तर पर जन सुरक्षा के सवाल पर संघर्ष समिति का गठन किया जायेगा और आपराधिक मामलों पर अंकुश के लिए पुलिस पर नागरिक दबाव कायम किया जायेगा. जिला में हो रही हत्याओं पर राज्य सरकार से एसआइटी से तत्काल गठन करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
