लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर समाहरणालय में तैयारियों की हुई समीक्षा
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिले में सभी आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी है.
डुमरा. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिले में सभी आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी है. समाहरणालय में शुक्रवार को डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में छठ पूजा को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के लिए सभी एसडीओ, एसडीपीओ, सेक्टर दंडाधिकारी व वरीय पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित किया गया. जिसमें एसपी अमित रंजन भी शामिल थे. इस दौरान डीएम व एसपी ने सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही सभी अंचल अधिकारी, नगर निकायों के कार्यपालक अधिकारी, नगर आयुक्त, अग्निशमन पदाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया. जिला प्रशासन द्वारा जानकारी दी गयी कि 25 अक्तूबर को नहाए खाए से छठ महापर्व अनुष्ठान शुरू होगा. 26 अक्टूबर को खरना, 27अक्टूबर को प्रथम संध्याकालीन अर्ध्य एवं 28 अक्टूबर को द्वितीय प्रातः कालीन अर्घ्य के साथ छठ पूजा संपन्न होगा. इसके पूर्व सभी तैयारी संपन्न कर ली जाएगी.
बैठक में संवेदनशील स्थानों व असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही सोशल मीडिया पर चौकसी बरतने व सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर उत्तेजक आपत्तिजनक टिप्पणी को रोकने के लिए आवश्यक प्रशासनिक सतर्कता व निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. जिन घाटों पर पानी अधिक है वहां लाल झंडा लगाने का निर्देश दिया गया. साथ ही अधिक भीड़ वाले घाटों पर बैरकेडिंग का कार्य कराने का निर्देश दिया गया. सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया कि छठ घाटों के आयोजकों को आपदा प्रबंधन से प्रशिक्षित वॉलिंटियर्स को छठ घाट पर रखवाना सुनिश्चित किया जाए. भीड़-भाड़ वाले स्थान पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि दलदलीय व खतरनाक घाटों को चिन्हित कर अग्रेतर कार्रवाई की जाए. सभी घाटों पर चेंजिंग रूम, वीडियोग्राफी, वॉच टावर का अधिष्टापन, स्थानीय गोताखोरों की तैनाती एवं आपदा मित्रों का सहयोग लेने की बात कही गयी. सभी घाटों पर रौशनी, वाहन पार्किंग व मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की जाए. पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस रखने व रेलवे ट्रैक के घाटों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया.
— स्वास्थ्य केंद्रों में 24 घंटे रहेंगे डॉक्टर व कर्मी
सदर अस्पताल सहित सभी रेफरल अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, स्वास्थ्य उप केंद्रों में चिकित्सक एवं कर्मी रोस्टर के अनुसार 24 घंटे उपस्थित रहना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. वहीं, बगैर अनुज्ञप्ति कोई पटाखा दुकान संचालित न हो, इसे सुनिश्चित करने को कहा गया. अधीक्षक मद्य निषेध को निर्देश दिया गया कि मद्य निषेध का पूर्णतः अनुपालन कराया जाए. किसी भी परिस्थिति में खुले तारों का उपयोग न हो तथा समय-समय पर तारों की जांच करने व कवर्ड तार का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया. सुचारू यातायात व्यवस्था को लेकर एसडीओ एवं एसडीपीओ को जिम्मेदारी दी गयी. वहीं, संबंधित एसडीओ को मुख्य घाटों पर विधि व्यवस्था को लेकर नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने का निर्देश दिया गया. — सादी वर्दी में पुलिसकर्मी रहेंगे तैनातबताया गया कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादी वर्दी में पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों की प्रति नियुक्ति की जाएगी. जिन घाटों पर भीड़ अधिक होने की संभावना है उन घाटों को चिन्हित कर भीड़ के नियंत्रण के उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. छठ पूजा को लेकर समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया हैं, जिसका संपर्क नंबर 06226-250316 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
