विधानसभा चुनाव: डिस्पैच सेंटरो से ईवीएम के साथ आज रवाना होंगे मतदान कर्मी

सीतामढ़ी इंस्टीच्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एसआईटी) गोसाईपुर में रिसिप्ट सेंटर, ब्रजगृह व मतगणना केंद्र बनाया गया हैं.

By VINAY PANDEY | November 9, 2025 7:11 PM

डुमरा. विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभावार डिस्पैच सेंटर व सीतामढ़ी इंस्टीच्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एसआईटी) गोसाईपुर में रिसिप्ट सेंटर, ब्रजगृह व मतगणना केंद्र बनाया गया हैं. सभी डिस्पैच सेंटरो पर रविवार को सभी मतदान केंद्रों के लिए पीठासीन अधिकारी व कर्मियों को मतदान सामग्री उपलब्ध कराया गया. वहीं सोमवार को ईवीएम प्राप्त कराया जायेगा. साथ ही सभी डिस्पैच सेंटरो पर गस्ती सह संग्रहण दल व सीएपीएफ के अधिकारियों को चुनाव आयोग के गाइडलाइन व उनके कर्तव्य एवं जिम्मेवारियों से अवगत कराया जायेगा. इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन ने संयुक्त रूप से आदेश जारी कर आवश्यक निर्देश दिया हैं. –विधानसभावार बनाये गए डिस्पैच सेंटर विधानसभा डिस्पैच सेंटर रीगा: मध्य विद्यालय योगिवना रीगा बथनाहा: आचार्य ध्रुवासा कॉलेज कमलदह बथनाहा परिहार: श्री गाँधी उच्च विद्यालय परिहार सुरसंड: सरयू उच्च विद्यालय सुरसंड बाजपट्टी: एसआरपी नोपानी उच्च विद्यालय बाजपट्टी सीतामढ़ी: एमपी हाई स्कूल डुमरा सीतामढ़ी रुन्नीसैदपुर: रामदौन उच्च विद्यालय रुन्नीसैदपुर बेलसंड: श्री गुरुशरण उच्च विद्यालय बेलसंड

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है