आज मतदान कर्मी डाक मतपत्र के माध्यम से करेंगे मतदान
शिवहर विधानसभा क्षेत्र एवं 30- बेलसंड विधानसभा क्षेत्र के कुछ अंश भाग के मतदान कर्मियों का डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान के लिए शिवहर श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में दो अलग- अलग मतदान सुविधा केंद्र बनाया गया है.
शिवहर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देश पर 22- शिवहर विधानसभा क्षेत्र एवं 30- बेलसंड विधानसभा क्षेत्र के कुछ अंश भाग के मतदान कर्मियों का डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान के लिए शिवहर श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में दो अलग- अलग मतदान सुविधा केंद्र बनाया गया है. इस दौरान बुधवार को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल ने मतदान सुविधा केंद्र निरीक्षण किया गया, जहां निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने बिजली, पानी, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया तथा उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मियों को बैलेट पोस्टल यानी डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया गुरुवार से शुरु होगी. उन्होंने बताया कि 22- शिवहर विधानसभा क्षेत्र में कुल 700 मतदाता एवं 30- बेलसंड विधानसभा क्षेत्र के कुछ अंश भाग में कुल 411 मतदाता कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डाक मतपत्र के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने पोस्टल बैलेट कोषांग के नोडल पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के दौरान मोबाइल या अन्य उपकरण मतदान केंद्र के अंदर न ले जाएं. परिसर में वाहनों की पार्किंग व्यवस्थित की जाए और केवल निर्वाचन कर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
