Sitamarhi : भारत व नेपाल की पुलिस ने बेहतर कॉर्डिनेशन को ले की संयुक्त बैठक

प्रखंड के माधोपुर स्थित एसएसबी कैंप में शनिवार को इंडो नेपाल पुलिस, एसएसबी एवं एपीएफ की बैठक हुई.

By DIGVIJAY SINGH | September 20, 2025 10:16 PM

— दोनों देशों की पुलिस ने एक-दूसरे को पूरा सहयोग करने का दिया भरोसा मेजरगंज. प्रखंड के माधोपुर स्थित एसएसबी कैंप में शनिवार को इंडो नेपाल पुलिस, एसएसबी एवं एपीएफ की बैठक हुई. सहायक कमांडेंट आकाश कनौजिया ने दोनों देशों की पुलिस के बीच बेहतर कॉर्डिनेशन पर चर्चा की. सदर एसडीपीओ-1 राजीव कुमार सिंह ने दोनों देश की पुलिस, एसएसबी व एपीएफ के कोऑर्डिनेशन को मजबूत बनाकर अपराध पर अंकुश लगाने व तस्करी को रोकने समेत विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला. कहा कि अपराधी यहां अपराध कर नेपाल में जाकर शरण लेते हैं. इनामी बदमाश, जिसपर 25 हजार से एक लाख तक का इनाम घोषित है, वे नेपाल में जाकर पनाह ले रहे हैं. ऐसे अपराधियों को पकड़ने में नेपाल पुलिस का सहयोग आवश्यक है. सहयोग में शामिल लोगों को इनाम भी दिया जाएगा. उन्होंने शीघ्र ही वरिष्ठ अधिकारियों से के साथ बैठक कर इस संदर्भ में विमर्श कर इस पर विराम लगाने की बात कही. वहीं, नेपाल के जेल से फरार 35 बंदियों को बिहार पुलिस द्वारा नेपाल पुलिस को सुपुर्द किया गया है. सीमा पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. वहीं, जिले के किसी भी कोने में नेपाल के अपराधी होने की सूचना देने पर उन्हें शीघ्र पकड़ कर नेपाल पुलिस को सहयोग देने का भरोसा दिलाया. — अपराधियों की सूची व सूचना मिलने पर करेंगे पूरा सहयोग : नेपाल पुलिस नेपाल पुलिस के इंस्पेक्टर सुभाष यादव ने कहा कि भारतीय सीमा में अपराध कर नेपाल में शरण लेने वाले अपराधियों की सूची एवं सूचना मिलने पर पूरा सहयोग करेंगे. मौके पर रीगा सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार, सब इंस्पेक्टर अमर राज, एसएसबी इंसपेक्टर वरुण कुमार, नेपाल के सर्लाही जिले के गरहिया डुमरिया इंस्पेक्टर उज्जवल कार्की, करमाहिया एरिया पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर सुभाष यादव व अरनहा के एएसआइ गौरीशंकर यादव, छनकी पुलिस चौकी के रमाकांत यादव, मधुबनी पुलिस चौकी के राजू साह, बहादुरपुर पुलिस चौकी के सुरेश साह, बारा उद्योरन पुलिस चौकी के कृष्ण यादव, बलरा पुलिस चौकी के पंकज शर्मा व एसएसबी के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है