ट्रक की टक्कर में पिकअप वैन चालक की मौत
महिंदवारा थाना क्षेत्र के कोआही चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की अहले सुबह तेज रफ्तार ट्रक व पिकअप वैन की टक्कर में पिकअप वैन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
सीतामढ़ी. सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 22 मुख्य पथ पर महिंदवारा थाना क्षेत्र के कोआही चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की अहले सुबह तेज रफ्तार ट्रक व पिकअप वैन की टक्कर में पिकअप वैन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घना कोहरा को दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है. मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी निवासी शंभू सिंह के 31 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर थाने की पुलिस टीम पहुंचकर छानबीन किया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, मृतक रंजीत कुमार मोतिहारी से गोभी लोड कर सीतामढ़ी की तरफ जा रहा था. इसी क्रम में तेज रफ्तार ट्रक की पिकअप वैन से जोरदार टक्कर हो गयी. हालांकि ट्रक लेकर चालक भाग निकला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
