sitamarhi news : तीखी धूप व उमस भरी गर्मी से पसीने से तर बतर रहे लोग
गुरुवार की सुबह 7 बजे से ही तीखी धूप और दिन में उमस भरी गर्मी से लोग पसीने से तर बतर रहे. साथ ही दिनभर गर्म पछिया हवा ने लोगों को झुलसाती रही.
शिवहर: गुरुवार की सुबह 7 बजे से ही तीखी धूप और दिन में उमस भरी गर्मी से लोग पसीने से तर बतर रहे. साथ ही दिनभर गर्म पछिया हवा ने लोगों को झुलसाती रही.जबकि गुरुवार को तेज धूप व गर्म हवा से लोग दिनभर परेशान रहे. वहीे बदलते मौसम के मिजाज को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले कई दिनों तक गर्मी का कहर इसी तरह जारी रहेगा. हालांकि गुरुवार की शाम के करीब साढ़े चार बजे तक चिलचिलाती धूप लोगों के लिए परेशानी का सबब बना रहा. जबकि दोपहर 12 बजे के बाद लू के थपेड़े ने लोगों को बेहाल कर दिया. तेज धूप के साथ भीषण गर्मी से जन-जीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है. लोग बाजार में धूप से बचने के लिए छाता तथा गमछा का सहारा लेते देखे गये.
गर्मी पड़ने के साथ अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या, लोगों को सतर्क रहने की है जरूरत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
